महाराज से मिलकर बोकाड़िया ने कहा राज्य की प्रतिभाओं पर बनाएँगे फ़िल्म

0

के.सी बोकाड़िया के उत्तराखण्ड फ़िल्म प्रोजेक्ट को लेकर बनी सहमति

देहरादून। कभी 80 के दशक में सीने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले के.सी. बोकाड़िया की फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाया करती थी परन्तु काफी समय से अच्छी स्क्रिप्ट व सुंदर लोकेशन की खोज ने उन्हें सीने दर्शकों से काफी दूर कर दिया है।

तेरी मेहरबानियां , प्यार झुकता नही,मैं तेरा दुश्मन व अमिताभ बच्चन की लीड रोल वाली फिल्म आज का अर्जुन जैसी फिल्में के जरिये ,के.सी बोकाड़िया ने 80 व 90 के दौर में खूब धूम मचाई थी। लेकिन इस बार के.सी बोकाड़िया की इच्छा है की नई सोच व ऊर्जा के साथ वे उत्तराखण्ड की सुंदर लोकेशन पर फ़िल्म बनाये और राज्य की जनता का दिल जीते। उनकी इच्छा अब शायद जल्द पूरी होने जा रही है।

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाड़िया ने गुरूवार को प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से उनके मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे कहा कि वह उत्तराखंड की विभूतियां जैसे वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, तीलू रौतेली, जयानंद भारती, पं. नैन सिंह रावत आदि पर फिल्मों का निर्माण करें।
श्री महाराज ने उनसे यह भी कहा कि कि वह यहां के प्राकृतिक दृश्यों और लोकेशन को आगामी फिल्मों में दर्शाने हेतु उत्तराखंड आयें।
फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर के.सी बोकाड़िया ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से वह उनके सुझावों पर अमल करते हुए उत्तराखंड की विभूतियों पर आधारित फिल्मों का निर्माण करेंगे।
उत्तराखंड में फिल्म उद्योग विकास की चर्चा पर बोकाड़िया ने कहा कि वे देहरादून में फिल्म स्टूडियो तथा एक फिल्म इंस्टीट्यूट भी स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *