पर्यावरण के संरक्षण हेतु महासंघ ने पौधा रोपण कार्यक्रम का किया आगाज
गांधी जयंती पर्व पर किया महान प्रतिभाओ का स्मरण
देहरादून। गांधी जयंती पर्व पर महान प्रतिभाओ का स्मरण करते हुए उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु आज राजकीय विद्यालय कन्डोली चीड़ोंवाली में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण के संरक्षण हेतु अपनी भागीदारी दी।
कार्यक्रम के शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने महात्मा गांधी व लाल बाहदुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके साथ ही शहीद आंदोलनकारियों का भी स्मरण किया गया।
इसके पश्चात श्री सकलानी ने महासंघ के सदस्यों के साथ स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण की प्रक्रिया शरू की ।
प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने इस मौके पर सभी सदस्यों से आह्वान किया कि यदि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो सभी को हर माह एक एक पौधा लगाना होगा।
पौधारोपण के लिए ग्वेल सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव बिष्ट ने पौधे भेंट किये।
पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन व सभी व्यवस्थाएं उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सेमवाल के द्वारा की गई।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली में विद्यालय में कक्ष, स्टाफ कक्ष, क्लास व पूरे प्रांगण की चुस्त दुरुस्त साफ सफाई को देख कर समस्त स्टाफ की प्रशंसा की व प्रधानाध्यापिका गीता लिंगवाल के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में इसी प्रकार स्वच्छ वातारण बनेगा तभी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकता है। श्री सकलानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी व उनका आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं, जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू, जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव इंदु मंमगई, मुकेश मित्तल, विनोद मंमगई, के. डी. बंगवाल,प्रमोद कुमार,राजेंद्र सिराडी, शिवम भट्ट, कुमारी लावन्या शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद चुन्नी लाल, आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता लिंगवाल, सहअध्यापिका, नीलम उनियाल, विजया वैष्णव, रेखा सुन्दरियाल, मंजू राणा, श्रीमती शैलजा गौड, श्रीमती गीतिका सेमवाल, आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
You have noted very interesting points! ps nice web site.Blog money
ラブドール エロYou may be surprised,but we’re going to end on a positive note,