राशन में आ रही दिक़्क़तों को देख महाराज ने लिया ये निर्णय

121

 महाराज ने दिए राशन कार्ड सत्यापन रोकने के आदेश

पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने एपीएल, बीपीएल वालों को राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए जनपद में राशन कार्डों के सत्यापन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में राशन कार्डों के सत्यापन के चलते एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। कार्ड धारकों को राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत राशन न मिल पाने की समस्या को देखते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन कार्डो का सत्यापन तुरंत रोक दिया जाए।

श्री महाराज ने अपने पौड़ी प्रवास के दौरान खाद्य सचिव भोपाल सिंह मनराल को दूरभाष पर निर्देश देते हुए कहा कि राशन कार्डो के सत्यापन के चलते लोगों को राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत राशन मिलने में दिक्कत आ रही है। इसलिए तत्काल राशन कार्डो के सत्यापन को रोक दिया जाये।

121 thoughts on “राशन में आ रही दिक़्क़तों को देख महाराज ने लिया ये निर्णय

  1. ¡Saludos, cazadores de suerte !
    casinos fuera de EspaГ±a con reglas claras – п»їhttps://casinosonlinefueraespanol.xyz/ casino por fuera
    ¡Que disfrutes de logros impresionantes !

  2. ¡Bienvenidos, exploradores de oportunidades !
    Casinos fuera de EspaГ±a con tragamonedas de alto RTP – п»їhttps://casinofueraespanol.xyz/ п»їп»їcasino fuera de espaГ±a
    ¡Que vivas increíbles éxitos notables !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *