बादल फटने की घटना : बिंदाल क्षेत्र के सैकड़ो घरों में गुसा पानी
देहरादून। मंगलवार का दिन देहरादून वासियों के लिए अच्छा दिन साबित नही हो पाया।
बताया जा रहा है कि गढ़ीकैन्ट क्षेत्र की तरफ बादल फटने से लगातार हो रही बारिश का कहर पूरे देहरादून से लगे राजपुर रोड,चकराता रोड, कालिदास रोड व इन्दिरा कालोनी क्षेत्र को प्रभावित कर गया है। इस दौरान बिंदाल नदी के उफान में आ जाने से इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला में अप्रत्याशित जानमाल की हानि हो गयी है। पता चला है कि मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग सभी लोगो के घरों में पानी घुस आया हैं। जिससे लोगो की कार व दुपहिया वाहन तीव्र वेग से चल रहे पानी की रफ्तार में बह गए। घरों में रह रहे लोगो ने किसी तरह अपनी व बच्चों की जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही (रात्रि 11.30) राजपुर विधायक खजान दास ने मौके पर पहुंच कर चुक्खुवाला क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान इंदिरा कालोनी भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राणा व हरदीप सिंह ने मौके पर पहुँच कर बमुश्किल घरों में घुसें पानी को निकाल कर लोगों को राहत पहुंचाई।
धारा चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुच गयी है। समाचार लिखे जाने तक प्रभावित परिवार की संख्या स्प्ष्ट नही हो पाई। सालों से वहाँ रह रहे लोगो का कहना है कि इतिहास में ऐसा मंजर कभी देखने को नही मिला। लगभग 20 सालों में ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है।
This website positively has all of the information and facts I needed to this participant and didn’t comprehend who to ask.
The sagacity in this serving is exceptional.