दीप जलाकर कारगिल के वीरो को किया नमन

0

कारगिल वीर सैनिकों के सम्मान में जलाए दीप

जलते भी गए, कहते भी गए, आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है, जो मरना वतन पे जाने

देश के खातिर मर मिटने का जज्बा नौजवानों के दिलो में आज भी कायम है। कारगिल युद्ध मे जिस तरह से हमारे देश के जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर कारगिल ऑपरेशन विजय को सफल बनाया। आज उसी जज्बे के खातिर देश का हर नौजवान अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार है। देश प्रेम का जज्बा केवल शहरों में व गाँव मे ही नही है। आज मलिन बस्तियों में रहने वाली युवा पीढ़ी कुछ कर गुजरने की होड़ में पीछे नही है। अगर मौकों मिले तो देश प्रेम के जज्बे की वो चिंगारी शोला बन सकती है।
महऋषि बाल्मीकि सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बहोते के नेतृत्व में एकत्रित होकर नई बस्ती बलबीर रोड़ में दिप प्रज्वल्लित कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महऋषि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बहोते ने बस्ती के युवा लोगो को देश भक्ति के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कारगिल युद्ध के वीरो की गाथाओं से किया रूबरू। इस अवसर पर रोहित कुमार,भूदेव सिंह केसला, प्रीतम सिंह,विशाल सिंह सौरभ कुमार,अनिकेत कन्नौजिया, प्रदुम्न रावत, आदित्य कन्नौजिया,व आयुष कुमार ,हर्षित आदि लोग शामिल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *