बरसात के दिनों में परिवार को लेकर कारो में सफर ना करेें वरना पड़ेगा महंंगा

106

थानों मार्ग पर बलेनो कार पेड़ से टकराई।
मौके पर दो की मौत, चार घायल।

देहरादून। बरसात के दिनों में कारो में सफर करना बहुत जोखिम भरा होता जा रहा है। मौसम के हालात देखते हुए परिवार के साथ घूमने का ख्याल दिल से बिल्कुल ही निकाल दे। रविवार को कार दुर्घटना में दो लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी।
सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है 108 को मौके पर बुलाया गया गाड़ी में चालक सहित 5 लोग बैठे थे जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 4 लोग घायल थे जिन्हें 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट भिजवाया गया।

मृतको में विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53 वर्ष
व मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून उम्र 80 वर्ष की पुष्टि हुई है।

जबकि घायलों में नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष है।
इनके अलावा भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला और 47 वर्ष , कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला उम्र 77 वर्ष,तथा रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष आदि घायलों के नाम उल्लेखनीय है।
मृतकों के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों का उपचार चल रहा है।

106 thoughts on “बरसात के दिनों में परिवार को लेकर कारो में सफर ना करेें वरना पड़ेगा महंंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *