डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की परिकल्पना को साकार किया है : मदन कौशिक
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप मे किया याद
देहरादून। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा पदाधिकारियों व महिला मोर्चा द्वारा वार्ड 48 में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बलिदान दिवस के रूप कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उनकी याद में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन व उनको आदर्शो को याद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि हर दूर दृष्टि से आज भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी की स्थापना उनके द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान ने जो अलख जगाई वह आज कश्मीर में धारा 370 और 35A समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनकी परिकल्पना को साकार किया है और आज संविधान कश्मीर में पूरी तरह से लागू होता है और बलिदान दिवस के कार्यक्रम पार्टी के सभी 680 बूथो पर आयोजित किए जा रहे हैं इस दअवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव पूर्व महामंत्री अतुल शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी वार्ड अध्यक्ष अमित कौशिक बूथ अध्यक्ष प्रदीप भंडारी बूथ अध्यक्ष धनंजय ठाकुर बूथ अध्यक्ष कलावती भारद्वाज बूथ अंजू सजवान बूथ अध्यक्ष सोबन सिंह आदि भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।