चारधाम यात्रा के खोले जाने के भ्रामक समाचार पर लगाई रोक
चारधाम यात्रा को लेकर मीडिया से गुजारिश : भ्रामक समाचार ना करे प्रसारित
देहरादून। संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर कुछ मीडिया में ये भ्रामक खबर प्रसारित हो गयी कि चारधाम यात्रा 15 जून को खोली जा रही है जिसको लेकर सम्वन्धित विभाग में हड़कम्प मच गया। जब ये बात सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार निशीथ सकलानी के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल सभी मीडिया माध्यमों को सही जानकारी दी और 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने के भ्रामक समाचार पर रोक लगाते हुए इस बात की पुष्टि कर दी कि सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज द्वारा न तो अधिकारियों के साथ ऐसी कोई बैठक ली गयी है और न ही 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने से संबंधित उनके द्वारा कोई वक्तव्य दिया गया है।