ग्राम सुंदर वाला में कोरोनो संक्रमण के बचाव हेतु विभागीय अधिकारियो ने मदद को बढ़ाये हाथ
देहरादून। कोरोना काल मे गरीब असहाय लोगो की मदद को लेकर जहाँ कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही वही सरकारी महकमे भी मदद को आगे आ रहे है। इसी श्रखंला में ग्राम सुंदर वाला निकट आई आर डी ई देहरादून में डॉक्टर आर पी सिंह डिप्टी परियोजना निदेशक जलागम विमल सिंह कुशवाहा सांख्यिकी अधिकारी डॉक्टर सुनील पशु चिकित्सा अधिकारी रश्मि पयाल पूर्व प्रधान सुंदर वाला के सहयोग से ग्राम सुंदर वाला के लोगों को सैनिटाइजर मास्क व बी कांपलेक्स की गोलियां का वितरण किया गया तथा डॉक्टर सिंह द्वारा ग्राम के लोगों को कोरोना के बारे में अवगत कराया गया साथ ही कुशवाहा ने ग्राम के लोगों को मास्क सैनिटाइजर के बारे में बताया कि किस प्रकार प्रयोग किया जाए। जिससे महामारी से स्वयं को बचाया जा सके सहयोग के रूप में रमेश कांडपाल संजय सिंह राणा ,इंद्रेश नौटियाल का सहयोग अपेक्षित था तथा सुंदर वाला के लोगों ने इस तरह के सहयोग के लिए सभी बांटने वालों का धन्यवाद किया।