देश के हर वर्ग का एक ही नारा वैक्सिन लगाओ जीवन बचाओ 

1


वैक्सीन लगवाना हमारा राष्ट्रीय धर्म है -भरत कुकरेती
देहरादून । देश मे कोरोना को लेकर जिस तरह के हालात हुए है उससे लोग अब सहम गए है इसलिए राजनैतिक, सामाजिक व साहित्यक हर वर्ग से जुड़े लोगों के दिल से बस एक ही नारा है कि वैक्सिन लगाओ और जीवन बचाओ
आज बारात घर, छबील बाग, वार्ड 24 शिवाजी मार्ग में भाजपा पार्षद विशाल कुमार के द्वारा लगवाए गए टीकाकरण कैंप में बतौर मुख्य अतिथि द कपिल शर्मा शो के निदेशक व सह निर्माता भरत कुकरेती ने कहा कि यह खतरनाक वायरस है यह कई लहरों में अपना विभिन्न विकराल रूप ले चुका है , इसको हौसले से अलर्ट रहकर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर व वैक्सीन लगवा कर ही हराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए क्योंकि वैक्सीन लगवाने से जहां वह स्वयं को तो सुरक्षित करता ही है साथ ही समाज व देश को भी सुरक्षित करता है । इसलिये वैक्सीन लगवाना हमारा राष्ट्रीय धर्म है इसे प्रत्येक नागरिक को जरूर अपनाना चाहिए। उदाहरण देते हुए श्री कुकरेती ने कहा कि लाखों लोगों ने होम आइसोलेशन के समय अपने घर में ,अस्पताल में रहते हुए मोबाइल व टीवी पर कपिल शर्मा शो को लगातार देखा व अपने को खुश रखकर अपना हौसला बढ़ाने का काम किया है जिसने बीमारी को हराने में मानसिक मजबूती का काम किया है।

मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शो ने जहां लोगों को हंसा कर हौसला दिया उनका इम्युनिटी बढ़ाने का काम भी किया । इसलिए यह शो सिर्फ हास्य शो ही नहीं बल्कि इस दौर में इसने दवाई का भी काम किया । उन्होंने कहा कि मुझे कई लोगों ने यह बात फोन कर कर बताई व धन्यवाद भी दिया ।
इस अवसर पर फिल्म व टीवी कलाकार राधा भारद्वाज वरि. पत्रकार गिरिधर शर्मा , पार्षद विशाल कुमार , निवर्तमान पार्षद विपिन चंचल , बूथ अध्यक्ष दीपक चौहान व पवन कुमार , प्रधान महेंद्र सिंह व नोखा सिंह , गौरव तोमर ,अंकित बाल्मीकि , प्रदीप गागट , शमशेर सिंह , प्रधान कुमारी ब्रह्मी कौर , मुकेश कुमार चिराग अरोड़ा व मधु शर्मा आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर शर्मा ने किया

1 thought on “देश के हर वर्ग का एक ही नारा वैक्सिन लगाओ जीवन बचाओ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *