विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाएंगे पांच हजार पौधे : कमली भट्ट
देहरादून। महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट के नेतृत्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत के हरित नेता स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया। महानगर महिला मोर्चा द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान कमली भट्ट ने कहा की महिला मोर्चा महानगर मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा अपने-अपने घरों के आसपास पांच-पांच वृक्ष लगाए जायँगे। कमली भट्ट ने कहा जिस प्रकार हम अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं और उसी प्रकार से हम पांच नए वृक्ष लगाकर उनके साथ समय बिताएं जैसा कि हम सब जानते हैं कि जिस दौर से हम गुजर रहे हैं इसमें बिना मतलब के घर से बाहर निकलने से बेहतर है कि घर पर रहकर प्रकृति के साथ कुछ समय बिताएं कमली भट्ट ने कहा की अब समय आ चुका है कि अब हमें अपने पर्यावरण को लेकर ज्यादा सजग होना होगा पिछले कई दशकों में विलुप्त हुए 800000 से अधिक पेड़ पौधे और जानवरों की प्रजातियां जो विलुप्त होने के कगार पर है इन सब को बचाना होगा हमारी प्रकृति में कई लाखों प्रकार के पेड़-पौधे जीव जंतु रहते हैं हमें सब का आदर करना चाहिए और सब पेड़ पौधों की मनुष्य की तरह देखभाल करना चाहिए कमली भट्ट ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि इस मुहिम में जुड़ कर अपने दूंन को हरा भरा और सांस लेने योग्य बनाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा एक महिला होने के नाते हम सभी जानते हैं कि जब महिला किसी जीवित प्राणी को पालती है तो वह बच्चा हो पशु और पक्षी हो वाह इन सब की देखभाल बहुत अच्छे से करती हैं कर्म में हम सभी महिलाएं संकल्प लेती हैं कि हम इन पांच पौधों की देखभाल हम अपने बच्चों की तरह करेंगे और इन पेड़ पौधों की तस्वीरें पोस्ट करेंगे इस अवसर पर महिला मोर्चा के महानगर व मंडल के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।