कोरोना संक्रमण घटा परन्तु थमा नही : सतर्कता पर रखे ध्यान - public-voice.in

कोरोना संक्रमण घटा परन्तु थमा नही : सतर्कता पर रखे ध्यान

0

राज्य में 79 संक्रमितों की मौत ,7019 मरीजो हुए स्वस्थ
देहरादून। खबरों की माने तो राज्य में कोरोना संक्रमण घटने की कगार पर है परन्तु आंकड़ो को लेकर अभी बहुत अधिक उत्साहजनक परिवर्तन नही आया है। क्योंकि अभी हमे सतर्कता व सकरात्मकता पर विशेष ध्यान देना होगा। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण से 79 लोगो की मौत हुई है यदि इस आंकड़े को लेकर हम ये सोचते है कि अब कोरोना से राहत मिल गयी है तो ये सही नही है अगर अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ प्रबन्ध तंत्र पूर्ण रूप से व्यवस्थित ढंग से चल रहा होता तो शायद इतनी मौते देखनी ना पड़ती । ऐसा नही है कि राज्य में चिकित्सक प्रयास नही कर रहे है बल्कि दिन रात मेहनत व लगन के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रहे है। इसी वजह से आज राज्य में 7019 मरीज ठीक हुए जबकि आज राज्य में कोरोना के 4785 नए मामले सामने आए है। इसी क्रम में यदि अन्य जिलो कि बात करे तो देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, नैनीताल में 442, पौड़ी गढ़वाल में 509, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 241, टिहरी गढ़वाल में 348, उधम सिंह नगर में 372, उत्तरकाशी में 174, चंपावत में 124, चमोली में 195,बागेश्वर में 161 और अल्मोड़ा में 320 नए मामले मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *