कोरोना मरीजों की देखभाल कर अपने फर्ज को अंजाम दे रही नर्स

2

कोविड सेंटर में इन योद्धाओं के साथ सभी ने मनाया नर्से दिवस

देहरादून। कोरोना संक्रमण बचाओ अभ्यान में जिस साहस व समर्पण से नर्स अपने कार्य को अंजाम दे रही है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है पिछले काफी दिनों से कोरोना मरोजो की तादाद बड़ी है उसको लेकर राज्य में आम आदमी का जीवन हर पल मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है लोग संक्रमण से बचाव के लिए घरों में कैद हो गए है। अब लोगो का घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है। पॉजिटिव होने पर यदि परिवार का कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हो जाता है तो उसे देखने जाना भी अब मुमकिन नही है उनकी देखरेख व इलाज के लिए केवल नर्स ही होती है जो मरीज के खाने से लेकर उसकी दवाओं का ख्याल भी नर्स को ही रखना पड़ता है। आज देखा जाये तो कोरोना से लड़ने में नर्सें सबसे आगे हैं। चिकित्सको और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह, नर्स लगातार कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही हैं। नर्स अक्सर संकट की स्थिति में भी अपना कार्य पूर्ण करती है। वह हमेशा दूसरों की देखभाल करने में अतुलनीय योगदान देती है । आज रायपुर कोविड सेंटर में इन योद्धाओं के साथ सभी ने मनाया नर्से दिवस ।कोविड सेंटर रायपुर का सारा नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सको, रायपुर थाना पुलिस और प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के साथ बनाया गया नर्स दिवस । इस मौके पर   रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सको का हौसला बढ़ाते हुए उनकी इस खुशी में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद और सहयोग दिया।

2 thoughts on “कोरोना मरीजों की देखभाल कर अपने फर्ज को अंजाम दे रही नर्स

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist
    with SEO? I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
    Appreciate it! I saw similar blog here: Bij nl

  2. The Black Hills Expedition was a United States Military expedition in 1874 led by Lieutenant Colonel George Armstrong Custer that set out on July 2, 1874, from Fort Abraham Lincoln, Dakota Territory, which is south of modern-day Mandan, North Dakota, with orders to travel to the beforehand uncharted Black Hills of South Dakota.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed