वार्ड सेंटर में अब चिकित्सक और स्टाफ नर्सो की मदद करेंगे पीआरडी के जवान
देहरादून। राज्य में कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में चिकित्सा तंत्र को मज़बूत बनाने के लिए शासन स्तर रोज नित नए योजनाये तैयार कर कोविड संक्रमण को बचाने का प्रयास किया जा रहा है इसी श्रखंला में रायपुर कोविड सेंटर को विधायक द्वारा दिलवाये गए 17 प्रांतीय रक्षक जवान जो वार्ड, सेन्टर और मरीजो को देखने मे चिकित्सक और स्टाफ नर्सो की सहायता करेंगे । यह जवान वार्ड बॉय का कार्य करेंगे।
शिकायत आ रही थी कि स्टाफ की कमी के कारण कोविड मरीजो को लाने ले जाने व कई प्रकार से असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सको की मांग पर तुरंत 17 कर्मियों को आज से ही कार्य पर लगा दिया गया । सभी पीपी किट पहनकर कार्य पर लग गये । इस कार्य के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत व विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्य सरहनीय है।