आंदोलनकारी रामलाल खण्डूरी के पिता की मौत पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित

0

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा मंच के प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी के पिता सीo एलo खंडूड़ी नही रहे। उनके के निधन पर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रधासुमन अर्पित किये।

आंदोलनकारी रामलाल खण्डूरी के पिता कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। जहां हार्ट फेलियर के कारण उनका देहान्त हो गया।आंदोलनकारी मंच के प्रदेश सचिव राम लाल खण्डूड़ी कोविड मरीजो की लगातार मदद कर रहेम थे परन्तु दुर्भाग्यवश दूसरों की मदद करते हुए खुद पिता के लिये व्यवस्था जुटा ना पाए। आखिर में बैड तो मिल परन्तु उन्हे I C U उपलब्ध नही हो पाया था। कल सुबह ही सुबह पौने दस बजे डाक्टरों द्वारा हार्ट फैल बताकर उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैलाश अस्पताल में आक्सीजन ना मिलने की वजह से श्री खण्डूड़ी की हालत निरन्तर बिगड़ती गयी।
बताते है कि डाक्टर ने कोरोना जांच नेगेटिव के बाद Max बुलाया था परन्तु उन्हे उचित व्यवस्था ना मिलने के कारण काफी मशक्कत के बाद आखिरकार कैलाश अस्पताल में इमरजंसी में भर्ती होना पड़ा।
राज्य आंदोलनकारी मंच संगठन के सतेन्द्र भंडारी
राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा
ईश्वर से दिवंगत आत्माओ क़ी शन्ति हेतु प्रार्थना क़ी गई।
जिसमे मुख्यतः ओमी उनियाल जगमोहन सिंह नेगी , मोहन खत्री , प्रदीप कुकरेती , सुशीला बलूनी , चन्द्र किरण राणा , वीरेन्द्र गुंसाई , केशव उनियाल , जयदीप सकलानी , भानु रावत , सुमन भण्डारी , यशवंत रावत , आचार्य श्रीत सुन्दरियाल , विजय प्रताप मल्ल , वीरेन्द्र सकलानी , रवीन्द्र जुगरान , अशोक वर्मा , गौरव खंडूड़ी , सुरेश कुमार , पृथ्वी सिंह नेगी , वेदानन्द कोठारी , शिवानंद चमोली , प्रभात डंडरियाल , शकुन्तला नेगी , अरुणा थपलियाल , राकेश नौटियाल , राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , मनोज ज्याडा व महेन्द्र रावत (बब्बी) आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *