महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के प्रति व्यक्त की संवेदना ……

 

पौड़ी।  विकासखंड पोखडा, बगड़ीगाड में आदमखोर बाघ ने  एक महिला को अपना निवाला बना दिया इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का  माहौल व्याप्त हो गया हैं।

आए दिन  हो  रही  इस  घटना  से ग्रामीणों का जीना अब बेहद कठिन हो गया हैं। एक तो आर्थिक तंगी की मार और दूसरा आदमखोर बाग़….. जाये तो  कहाँ जाये !
 ऐसी स्थिति में ग्रामीणो का घरों से बाहर नहीं निकल पाना बेहद जोखिम भरा हो गया हैं। मजबूरी में यदि महिलाएं चारा या ईंधन के लिए जंगल की और रुख करती हैं तो उन्हें आदमखोर बाग का शिकार बनना पड़ रहा है।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई विकासखंड पोखडा, बगड़ीगाड निवासी रानीदेवी पत्नी रमेशचंद्र के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से वार्ता कर आदमखोर बाघ को मरवाने (Shoot at sight) की अनुमति लेनी के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बाघ के हमले में मारी गई विकासखंड पोखडा, बगड़ीगाड निवासी रानी देवी पत्नी रमेशचंद्र के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से वार्ता कर डीएफओ से आदमखोर बाघ को मरवाने की अनुमति लेनी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं।