ढाई घंटे देहरादून में रुकेंगे पीएम नरेंद्र मोदी……
एफआरआई के 500 मीटर दायरे में घोषित किया गया जीरो जोन…..
देहरादून । उत्तराखंड स्थापना दिवस रविवार को है। प्रदेश भर में स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम एफआरआई में होगा। उत्तराखंड स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी देहरादून में ढाई घंटे रुकेंगे पीएम। उत्तराखंड स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर पुलिश प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पीएम मोदी सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद वे रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कल पीएम मोदी 8000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए दून पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लिहाजा, सड़क पर निकलने से पहले रूट प्लान अवश्य देख लें।
दून पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार ट्रैफिक प्लान 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन शहर के आंतरिक और बाहरी मार्गों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। रूट डायवर्जन प्लान शाम 4 बजे तक ही लागू रहेगा। कार्यक्रम में शामिल होंगे दिग्गज; उत्तराखंड स्थापना दिवस मुख्य कार्यक्रम में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य फील्ड से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।