युवा महोत्सव और रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को मंच के जरिए दिया जाएगा सुनहरा अवसर……

देहरादून। प्रदेश में राज्य सरकार महिलाओं, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों को नई नीति के तहत बनाएगी आत्म निर्भर । उक्त जानकारी पूर्व राज्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेकानंद खंडूरी ने दी।उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में रोजगार को लेकर बनेगी अलग-अलग नीति। युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मौन पालन, एप्पल मिशन और बागवानी के लिए हर ब्लॉक में प्रारंभिक चरण में 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सरकारी सेवाओं, नीट, नर्सिंग, विदेशी भाषाओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, बड़े स्तर पर युवा महोत्सव और रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को मंच दिया जाएगा सुनहरा अवसर।