राज्य में कोरोना का कहर सर चढ़ कर बोला

0

राज्य में 500 मरीज , देहरादून में 236 हुए संक्रमित

देहरादून।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है। यदि इसी तरह संक्रमण पर ना हुआ नियंत्रण तो प्रदेश में फिर से लोक डाऊन करना पड़ सकता है। लोगो अभी तक समझ नही आ रही है कि हम लोगो को कोरोना के प्रति हर हाल में सतर्क रहना पड़ेगा।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 17370 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 236 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, उधम सिंहनगर में 22, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, बागेश्वर में चार, पौड़ी में 14, चमोली, उत्तरकाशी और चंपावत में एक-एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *