चार न्यायालयों का कार्यालय अब नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन में स्थानांत्रित
जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन ने लिया निर्णय
देहरादून। लंबे समय से न्यायिक व्यवस्था में बदलाव की प्रक्रिया को लेकर लोगो मे चल रहे कयास पर विराम लग गया है।
जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वादकारी मामलों के निस्तारण हेतु अब चार न्यायालयों का कार्य नव निर्मित परिवार न्यायालय भवन में एक अप्रैल से संचालित होगा।
उक्त आशय की जानकारी जिला न्यायाधीश कार्यालय ने न्यायिक सूचना जारी करते हुए मीडिया को दी।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से पुराने सिविल कोर्ट भवन में सभी तरह के वादकारी मामलों का निस्तारण था जो पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण निस्तारण मामलो में लोगो को परेशानी से जूझना पड़ रहा था। आमजनमानस को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा न्यायिक भवन स्थान्तरित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके आधार पर देहरादून में कार्यरत कटुम्ब न्यायालय, व अपर कुटुम्भ न्यायालय, न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश,(एफ.टी.एस.सी)/ विशेष सत्र न्यायाधीश( पोक्सो) एवं न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश ( एफ.टी.एस.सी) को नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन में स्थानांत्रित कर दिया गया है।