हुआ चुनाव का आगाज 92 सीटों पर लड़ेगी भाजपा
केंद्रीय चुनाव समिति की जारी बैठक में हुई कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालाय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति की जारी बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत, शाहनवाज हुसैन, असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी भी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बैठक में पहले असम कोर के साथ चर्चा हुई। जिसमें पहले दो फेज के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि असम विधानसभा चुनाव में पार्टी 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।इससे पहले बीजेपी ने 2016 में 84 सीटों पर चुनाव लड़ा था. असम के बाद बंगाल के भी दो फेज के लिए 60 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. बीजेपी शुक्रवार देर रात या फिर 7 मार्च को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषण करेगी.