श्रद्धा उल्लास के साथ दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभा यात्रा का किया शुभारम्भ…
देहरादून। दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया गया धार्मिक सामाजिक संगठन किर्तन मण्डलीयो की विशेष उपस्थित रही जिसमें हजारों भक्तजन उपस्थित रहे। प्रति वर्ष होने वाली मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा के दिव्य आयोजन पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना करी भगवान श्री राम मंदिर के प्रथम वार्षिक महोत्सव पर नगर निगम टाउन हॉल सभागार पर मुख्य अतिथियो ओर साधु संतों, आचार्यगणों के साथ साथ भक्तजनों की उपस्थिति में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया साथ साथ भगवती का , पूजन पश्चात उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्धि दीपक दास, राजेश कुमार जी के द्वारा मां भगवती के मंडाण वार्ता का आयोजन भी किया गया जिसपर देवी देवताओं ने अपना जूनियाल आश्रीवाद भक्तों को दिया आयोजक मंडल की ओर से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। भजन गायक ज्योति कीर्षाली जी ने भजनों की प्रस्तुती देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया देव डोली को नगर निगम टाउन हाॅल से मुख्य अतिथि श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा द्वारा देव ध्वजा दिखाकर प्रयाग राज महा कुम्भ के लिए प्रस्थान कराया गया देव डोली शोभायात्रा नगर निगम टाउन हाॅल से पैदल चल कर शहिद स्थल कचहरी परिसर प्रथम पडाव पर विराम लिया शाहिद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के द्वारा स्वागत कार्यकम किया गया एवं भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद वितरण किया गया मां धारी देवी नागराज उपासक आचार्य श्रित सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल जी महाराज ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर आश्रीवाद लेकर प्रयागराज महाकुम्भ के लिए विदाई लेकर शोभा यात्रा को अग्रिम पडाव हररावाला शिव मंदिर के लिए प्रस्थान किया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देव डोली हरिद्वार पहुंचेगी बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुम्भ पर देव डोलीयो को दिव्य देवस्नान कराया जाएगा शोभायात्रा भारत वर्ष के उत्तराखंड , हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राज्यो में भ्रमण कर अपनी उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं सनातन धर्म का जन जागरण का कार्य करेगी मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुन्दरियाल जी महाराज देव डोली शोभायात्रा 2025 में सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना को लेकर एवं देव भूमि उत्तराखंड पर दिव्य श्री ईष्ट धाम के निर्माण के लिए समस्त भक्तजनों को प्रेरित करेंगे एवं आचार्य मधुसुदन जुयाल, आचार्य कृष्णा जोशी कथा वाचक राजदीप भट्ट जी प्रदीप जोशी जी कौशल बिष्ट गोविन्द हटवाल, नमामि नर्मदे संघ की अध्यक्ष ममता नागर जी ,श्रीमती ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट की सदस्य देवेश्वरी नयाल श्री मति नीरू सुंदरियाल, मेघा चंदेलनमामि नर्मदे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित हरीश उनियाल जी राष्ट्रीय सचिव इन्द्रजीत कौर , पूर्व मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी , उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् उपाध्यक्ष श्री मति मधु भट्ट , श्री मति ममता नागर जी , ॐ प्रकाश रतूड़ी जी, उदित पाण्डेय जी, श्री मति नंदी काला जी, सुधा तोमर जी, आचार्य बलराम भट्ट जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे