डॉ. जुगलान भारत सरकार द्वारा निर्देशित सुझावात्मक समिति के सदस्य नामित

देहरादून/ऋषिकेश।नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा (एन एम सी जी) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में नमामि गंगे योजना के तहत मौजूदा गंगा ग्रामों के अतिरिक्त गंगा ग्रामों की पहचान करने एवं मौजूदा गंगा ग्रामों जल निकासी बिंदुओं के उपचार के सम्बंध में सर्वेक्षण कार्य हेतु सुझावात्मक समिति में जिला परियोजना अधिकारी गंगा संरक्षण समिति एवं खदरी श्याम पुर निवासी डॉ विनोद जुगलान पर्यावरणविद एवं नामित सदस्य जिला गंगा संरक्षण समिति को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी देहरादून अभिनव शाह द्वारा पत्र जारी कर यह भी स्पष्ट किया गया है कि शेष समिति यथावत रहेंगी।गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण में अपनी अलग पहचान बना चुके पर्यावरण विद विनोद जुगलान जनपद स्तरीय समितियों में नामित हैं,साथ ही राज्य स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।उनके मनोनयन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।जिनमें अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री दीपक तायल, गंगा सभा ऋषिकेश के महामंत्री राहुल शर्मा,जिला गंगा संरक्षण समिति की सदस्य प्रतिभा सरन,नीरजा देवभूमि ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं पैरा ओलंपियन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ जुगलान के मनोनयन से गंगा स्वच्छता मिशन के कार्यों को गति मिलेगी।