उपनल कर्मचारियों के साथ अन्याय पूर्ण रवैय्या सही नही
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उपनल कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय पूर्ण रवैय्या की निंदा करते हुए सरकार से उपनल कर्मचारियों को राहत देने की मांग की है।
ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने कहा हजारो उपनल कर्मचारियो कें साथ सरकार का अन्याय पूर्ण रवैया सही नही है कोरोना काल मे महत्वपूर्ण भूमिका कार्य करके आमजन मानस व सरकार को बहुत राहत दी। प्रदीप कुकरेती व पूर्ण सिंह लिंग्वाल ने कहा आज 20वर्षो बाद भी हमारे नौनिहालों को एक अदद नौकरी कें लिए फिर सड़को पर आना पड़ रहा है और युवाओ क़ी उम्र व योग्यता से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि अपने सुख सुविधा कें लिए सब नियम निकाल लिए जाते है।
धरने मे मुख्यतः वरिष्ठ सलाहकार ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , पूर्ण सिंह लिंग्वाल , चन्द्र किरण राणा , विजय बलूनी , नरायण रावत आदि मौजूद रहे