बिछड़े सभी बारी -बारी ! उत्तरखण्ड आंदोलन का एक और सिपाही दुनिया से हुआ रुखसत

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का सक्रिय वारिष्ठ कार्यकर्ता व  राज्य आंदोलनकारी प्रभा नैथानी (65) के निधन पर  आज उत्तराखण्ड आंदोलन का एक और सिपाही दुनिया से रुखसत हो गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं। उनका अन्तिम संस्कार हरिद्वार में किया गया तथा उनके पुत्र दीपक नैथानी ने मुखाग्नि दी।

 

राज्य आंदोलनकारी मंच की सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट ने बताया कि वह बीमार के चलते काफी समय से वे अस्वस्थ चल रही थी औऱ उनके पेट में बार बार पानी भर जाता था।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रांतीय अध्यक्ष

जगमोहन सिंह नेगी व रामलाल खंडूड़ी ने  बताया कि धीरे धीरे हमारे संघर्ष के साथी हमें छोड़कर जा रहें हैं। प्रभा जी बीमारी के कारण कमजोर होने पर भी संगठन के अधिकतर क्रिया कलापों में सक्रिय रहती थी वह बैठकों में बड़ी बेबाकी से अपनी बात को रखा करती थी। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती प्रदीप कुकरेती ने बताया कि वह प्रेमनगर क्षेत्र व आसपास महिलाओं की टोली जोड़कर रखती थी औऱ प्रत्येक कार्यक्रम में बराबर हिस्सेदारी करती थी खासकर वह नाटय आदि में किरदार को बखूबी निभाती थी। पूर्व में क्षेत्रीय दल राज्य उक्रांद से भी जुड़ी रही। वह पिछले दो वर्षों से केंसर का इलाज करा रही थी।
आज श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , सुलोचना भट्ट , प्रताप सिंह रावत , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , राधा तिवारी , मीनाक्षी रावत , मधु थपलियाल , संतन रावत , विनोद असवाल , पुष्पलता सिलमाणा , दीपा देवी , सुबोधिनी भट्ट , सतेन्द्र नौगाँई , तारा पाण्डे , अरुणा थपलियाल , सतेन्द्र भण्डारी , बीर सिंह रावत , जयदीप सकलानी , सुमित थापा , देवेश्वरी नेगी , राजेश्वरी रावत , सुलोचना गुसाईं , राजेश पान्थरी , सरिता जुयाल , राकेश नौटियाल , चन्द्रकिरण राणा , गौरव खंडूड़ी , प्रेम सिंह नेगी , लक्ष्मी बिष्ट रामेश्वरी बिष्ट , शकुन्तला खंतवाल , शकुन्तला रावत , प्रभात डण्डरियाल , वेदा कोठारी व गणेश डंगवाल जबर सिंह पावेल, नरेन्द्र नौटियाल आदि  मौजूद थे ।