स्पोर्टस कालेज रायपुर परिसर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के नेतृत्व में समुचित व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर परिसर का निरीक्षण करते हुए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विधानसभावार बनाये गए निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने निर्देशित किया कि सामग्री वितरण स्थल पर समुचित व्यवस्था समय पर कर जी जाए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मूवमेंट से पूर्व सभी एआरओ अपनी-2 पोलिंग पार्टियों को ठीक प्रकार से ब्रीफ करें। उन्होंने निर्देशित किया कार्मिकों को मूवमेंट से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धी समुचित प्रक्रिया का ब्रीफ करें तथा मॉक पोल के स्टैप बारिकी से बता दें। यदि किसी कार्मिक की कोई शंका हो तो मौके पर ही उसका समाधान अवश्य कर दिया जाए।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार,  नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी ईवीएम वीवीपैट रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्टेªट/एआरओ मसूरी दीपक सैनी, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर आयुक्त ऋषिकेश/एआरओ धर्मपुर शैलन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी सदर/एआरओ रायपुर हरगिरी गौस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय/एआरओ कैन्ट शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून/एआरओ राजपुर गोपाल राम बिनवाल उप जिलाधिकारी डोईवाला/एआरओ डोईवाल अपर्णा ढौंढियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश/एआरओ ऋषिकेश कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी/एआरओ विकासनगर विनोद कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।