लो…जी ! राधा रतूड़ी बनी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव

2

देहरादून। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी बुधवार को उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनी । राज्य सचिवालय में रतूड़ी ने सुखबीर सिंह सन्धु से मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया, जिनका कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया।
ये उत्तराखण्ड के लिये बड़े ही गौरव की बात है कि ऐसी उजस्वी, ईमानदार कर्मठ वरिष्ठ महिला प्रशासनिक् अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम मुख्य सचिव बनी है। निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी को पदभार सौंपा।
इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को आगे ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी, राधिका झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

2 thoughts on “लो…जी ! राधा रतूड़ी बनी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव

  1. Greetings! Utter productive suggestion within this article! It’s the petty changes which choice turn the largest changes. Thanks a lot quest of sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *