69 कालोनियों को नियमित न किया जाने पर उपेक्षित कालोनी वासी हुए मुखर
अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों मे भारी आक्रोश
डा.बी.आर चौहान
नई दिल्ली । बसंत कुंज इंक्लेव इलाके की 69 अनाधिकृत कालोनियों में रह रहे लोगों को नियमित न किये जाने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है जिसको लेकर कालोनी वासियों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताने का प्रयास किया गया।
आंदोनलन कर रहे क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा दिये गये आश्वशन के बावजूद उन्हे लम्बे समय से नियमिय नहीं किया गया है, जिसकी वजह से वे अपने आप को ठग्गा सा महसूस कर रहे है।
दुर्भाग्य की बात है कि इन 69 कालोनियों को सरकार ने एफ्लुएंट कालोनी की श्रेणि में रखा है जिसकी वजह से इन्हे रेगुलर नही किया गया है।
अभी हाल ही में 1500 लोगों ने इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो की इन कालोनियों मे लगभग 3 लाख लोग रहते हैं जिन्हे भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं और उन्हे अनेक सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इलाके के निवासियों मे भारी रोष व्याप्त है ।
कालोनी निवासियों ने प्रधान मंत्री से मांग की है उन्हे शीघ्र से शीघ्र आम चुनाव से पहले सारी सुविधाएं दी जाये और कालोनियों को नियमित किया जाये।