नैनीडांडा क्षेत्र विकास कल्याण समिति ने इको टूरिज्म, राजाजी नेशनल पार्क के दिवंगत पदाधिकारियो को दी श्रद्धांजलि

0

ऋषिकेश। चीला रेंज राजाजी नेशनल पार्क ऋषिकेश सफारी वाहन दुर्घटना में अकाल मृत्यु प्राप्त करने वाले वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल (चीला रेंज) एवं प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी (इको टूरिज्म, राजाजी नेशनल पार्क) को नैनीडांडा विकास समिति सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उक्त वाहन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र नैनीडाडा के दो मृदुभाषी, ईमानदार, एवं लोक प्रियं वन अधिकारियों को खो दिया है यह क्षेत्र के लिए अपूर्णनीय क्षति है, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभी पदाधिकारियों ने उपरोक्त वाहन दुर्घटना में विभिन्न स्तर पर बरती गई लापरवाही, वाहन की तकनीकी जाँच, चालक की दक्षता एवं विभागीय लापरवाही की गहनता से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होने सरकार से मांग की है कि दुर्घटना में मृत्यु प्राप्त करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के परिजनों को उचित मुवावजा दिया जाए।
इस अवसर पर सचिव अर्जुन पटवाल, गढ़वाल सभा उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, आवाज सुनो पहाड़ों की के निदेशक, नरेंद्र रौथान, भाजयूमो प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत, अपना परिवार के डा राकेश काला, अशोक काला, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप बिष्ट, वी वी ध्यानी, पंकज ध्यानी ,हिल डेवलपमेंट मिशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, आदि ने विचार रखे।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अशोक काला, राकेश मधवाल, लक्ष्मण रावत, अशोक रावत, विनोद रावत, संदीप घिल्डियाल, रणवीर सिंह रावत, होशियार सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रमोद मधवाल, सुनीता खौडियाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *