पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषय पर गैर सरकारी संगठनों के प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण (ToT) कार्यक्रम का आयोजन आई आर टी डी प्रेक्षागृह, सर्वे चौक, देहरादून में प्रारंभ हुआ । सत्र के प्रथम सत्र में सचिव, पंचायती राज श्री हरीचन्द सेमवाल जी का स्वागत निदेशक पंचायती राज श्रीमती निधि यादव ने पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर किया । दीप प्रज्वलन के उपरांत निदेशक श्रीमती निधि यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पंचायती राज व्यवस्था को वेदों की ऋचाओं से प्रारंभ करते हुए, उपनिषदों, मुगलकाल और ब्रिटिश राज के क्रम में विस्तृत प्रकाश डाला और वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा निर्धारित किए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों को भारत सरकार द्वारा 9 थीम के स्थानीयकरण में पंचायतों की भूमिका निर्वहन द्वारा प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के संवैधानिक मानकों की पूर्ति करने की आवश्यकता बताई ।
सचिव, पंचायती राज श्री हरीचन्द सेमवाल जी ने अपने उद्बोधन द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही गैर सरकारी संस्थाओं के प्रशिक्षकों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पंचायती राज व्यवस्था के लाभों से अच्छादित करने में सहायक होने का आव्हान किया । पीसी कमोठी, निदेशक (सेवानिवृत ) SECRT ने अपने सत्र में प्रशिक्षण प्रक्रिया और सामुदायिक मतभिन्नता पर विस्तृत चर्चा किया जो सहसंवाद आधारित सत्र था ।