राजधानी में एन.यू.जे की नई जिला कार्यकारिणी का गठन
हेमेंद्र मालिक जिला अध्यक्ष मनोनीत
देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की जिला कार्यकारिणी का गठन सोमवार को हरिद्वार रोड़ में किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए। पत्रकार बलेशा बवानिया की देखरेख में कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष हेमेंद्र मलिक व महामंत्री मानस पासबोला चुने गए जिसकी अध्यक्षता डॉ मित्रानंद बडोनी ने की। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मोगा ने किया कार्यक्रम में पहुंचे प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सरवन कुमार का भी स्वागत किया । कार्यक्रम में यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वयोव्रद्ध पत्रकार डॉ बडोनी का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोंगा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l जिले की नई कार्यकारिणी चुने जाने पर प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोंगा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी और उन्हें यूनियन के प्रति समर्पित रूप से कार्य करने व संगठन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्यकारणी ने संगठन के प्रति ईमानदारी व कर्मठता के साथ कार्य करने हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पुष्पा जगूड़ी , उपाध्यक्ष अशोक अनेजा व मनु आहूजा सचिव तीर्थानांदधर बहुगुणा व ओम प्रकाश बधानी संगठन मंत्री सरिता मलिक प्रचार मंत्री पीएन उनियाल कार्यकारिणी सदस्य संजीव चौधरी अरुण दीक्षित सरिता पासबोला , रितु आदि लोग उपस्थित रहें l