वेतनमान बढ़ाये जाने पर होम गार्ड्स पुलिस महिला दल ने आयोजित किया भंडारा
राज्य सरकार द्वारा वेतनमान बढ़ाये जाने पर उत्तराखंड होम गार्ड्स पुलिस महिला दल ने किया भंडारा आयोजन।
उल्लेखनिय है कि अपनी न्यायोचित मांगो के सम्बंध में होम गार्ड्स पुलिस कई समय से अपनी मांग उठाते आ रहे थे। लम्बे संघर्षो के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने अविलम्ब निर्णय लेते हुए विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित कर होम गार्ड्स पुलिस के प्रोन्नतिमान बढ़ाये जाने की घोषणा कर दी।
आज इस खुशी होमगार्ड्स महिला पुलिस ने रिंग रोड पर भंडारा आयोजन किया।