पारंपरिक पोशाक में साज सज्जा क़े साथ मनाया घी सक्रांत महोत्सव

0

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़े सांस्कृतिक मोर्चा समूह द्वारा घी संक्रांत एवं तीज उत्सव का नृत्य भजन क़े साथ ही गीत संगीत क़े साथ झूला डालकर सभी मातृ शक्ति ने आनंद लिया।

सभी महिलाएं अपनी अपनी पारंपरिक पोशाक में साज सज्जा क़े साथ उपस्तिथ हुई जिसमें तीज क्वीन प्रथम द्वितीय क़े साथ ही प्रोतसाहन पुरुस्कार जीते।

सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट और संयोजक प्रभा नैथानी ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जिसमें मुख्यरूप से राधा तिवारी , रजनी रावत व अरुणा थपलियाल द्वारा प्रांगण में झूला डाला और शहीदों को खीर का भोग लगाकर उनके निमित श्रद्धांजलि अर्पित की और हाल में सबने अपनी ओर से बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसमें अपनी बोली भाषा क़े साथ अलग अलग गीत संगीत क़े साथ नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम क़े अन्त में सामाजिक कार्यकर्ती सुनीता प्रकाश एवं प्रेस क्लब की पदाधिकारी लक्ष्मी बिष्ट क़े साथ सुलोचना भट्ट द्वारा तीज क्वीन का पुरस्कार राधा तिवारी और सरिता जुयाल क़े साथ रजनी रावत व अरुणा थपलियाल और सुमन कंडारी को पुरुस्कार प्रदान किये गये।
हाल में सभी ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनाओं क़े साथ ही हमेशा अपने प्रदेश हित क़े लियॆ संघर्ष करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्यतः सुनीता प्रकाश , सुलोचना भट्ट , प्रभा नैथानी , रजनी रावत , राधा तिवारी , लक्ष्मी बिष्ट , भूमा रावत भुवनेश्वरी नेगी , अंजली पन्त , अरुणा थपलियाल , सुमन कंडारी , सुलोचना गुसांई , राजेश्वरी रावत , स्मिता टोडरिया , सरिता जुयाल , सुलोचना मेंनंदवाल , यशोदा ममगांई , राजेश्वरी चमोला , सरोज कण्डवाल , कमला बिष्ट , शोभा रयाल , मालती भट्ट सुधा , कुकरेती , सुनीता ढौंडियाल मुन्नी वेषणवीं , पवित्रा , क़े साथ भारी संख्यां में महिलाओं क़े साथ ही राज्य आंदोलनकारी मंच क़े सभी पदाधिकारी व सलाहकार मण्डल विशेष रूप से उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *