परशुराम जयंती पर तीन दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाएंगे…

0

देहरादून। वैदिक ब्राह्मण सभा देहरादून द्वारा 21 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती पर तीन दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी विधिवत रूप से वैदिक ब्राह्मण सभा के सयोंजक ई.ओम प्रकाश वशिष्ठ ने प्रेस क्लब मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि तीन चरणों मे होने वाला जयंती महोत्सव 50 वर्षो से देहरादून में धूम-धाम से मनाते आ रहे है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के प्रथम चरण में 21 अप्रैल को भगवान परशुराम की शोभा यात्रा प्रकाश नगर से आरम्भ होकर चकराता रोड, बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, रामलीला बाजार , हनुमान चौक, पीपल मंडी , पलटन बाजार,घंटाघर पहुंचकर पुन: चकराता रोड से परशुराम मंदिर पहुंचकर विश्राम करेगी।
शोभायात्रा में बैंड बाजा सचिव वेद पाठ की झांकीशोभायात्रा में बैंड बाजा सचल वेदपाठ की झांकी , भगवान परशुराम जी की झांकी के साथ पहली बार ब्राह्मण समाज महासंघ की ओर कई श्री राम दरबार की झांकी व उससे संबद्ध 10 ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में आचार्य पवन कुमार शर्मा, श्री परशुराम चतुर्वेदी विधालय के प्रधानाचार्य आचार्य भरत राम तिवारी, उपाध्यक्ष डॉक्टर जेजे शर्मा, कार्यकारी सचिव गौरव बक्शी, कोषाध्य्क्ष अरविंद शर्मा संगठन मंत्री संदीप शर्मा, रमा गौड, दिनेश कालिया, बीएम शर्मा रविंद्र तिवारी जे.एल. शर्मा प्रवीण वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *