सत्र के दौरान फिर बजेगा आंदोलन का बिगुल…..

0

विधानसभा सत्र में आंदोलनकारी मंच सरकार पर बनाएगा दबाव….

देहरादून। राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक बार फिर राज्य आंदोलनकारी मंच आंदोलन की राह पर है।

राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गांधी पार्क में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आगामी विधान सभा सत्र में सरकार पर दबाव बनाने हेतु भू–कानून एवं मूल निवास लागू कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सभी राज्य आंदोलनकारियों ने हस्ताक्षर किए और सभी ने एक साथ तख्तियों को हाथ में लेकर धामी सरकार भू–कानून लागू करो , मूल निवास लागू करो के नारे लगाए। आंदोलनकारी मंच ने तहसीलदार जसपाल राणा के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त बैनर मुख्यमंत्री को सौंपा।
आज हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , पुष्पलता सिलमाना , उर्मिला भट्ट , सुलोचना भट्ट , विक्रम भंडारी , युद्धवीर सिंह चौहान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , सुरेश नेगी , जयदीप सकलानी , थामेश्वर कुकरेती , मोहन रावत , बीना थपलियाल , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , बीर सिंह रावत , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सतेन्द्र नोगाई , प्रमोद मंद्रवाल , सतेन्द्र भंडारी , सुमित थापा (बंटी) हरी सिंह मेहर , नवीन कुकरेती , प्रभात डंडरियाल , राम गोड , रजनी रावत , तारा पांडे , लक्ष्मी बिष्ट , कमला भट्ट , सुलोचना गुसाईं , बसंती रावत , यशोदा ममगाई , भारती रतूड़ी , विमला शर्मा , कुसुम घिल्डियाल , रेखा गोयल , संगीता बिष्ट , रामेश्वरी रावत , यशोदा मठवाल , पदमा मेहरा , धर्मपाल रावत , राजेश्वरी चमोला , नरेश गोयल , प्रताप सिंह रावत आदि मोजद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed