धूमधाम से मनाई गई महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती….
देहरादून। आर्य समाज मंदिर अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस मौके पर आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के संरक्षक पंडित उमेद सिंह विशारद व सभी पदाधिकारियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।
वहीं पूरे देश में आज महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जिस पवित्र धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने जन्म लिया, उस धरती पर मुझे भी जन्म लेने का सौभाग्य मिला पीएम मोदी ने कहा, ‘उस मिट्टी से मिले संस्कार, उस मिट्टी से मिली प्रेरणा, मुझे भी महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों के प्रति आकर्षित करती रहती है। मैं स्वामी दयानंद जी के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान रमेश चंद भारती, उपप्रधान धनीराम चौथानी, मंत्री संदीप आर्य, कोषाध्यक्ष पदी राम आर्य सहित अपर नत्थनपुर व आदर्श कॉलोनी के सभी लोग उपस्थित रहे।