भारत विकास परिषद ने शिक्षा एवं संस्कारो से जुड़ी प्रतिभाओं को किया सम्मानित
देहरादून। भारत विकास परिषद स्थापना दिवस पर समर्पण शाखा देहरादून के द्वारा एक व्याख्यान एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर पूर्व अपर सचिव शिक्षा विभाग,सुशील चंद्र डोभाल जो भवन, एक्स वाइस प्रेसिडेंट, गुरू राम राय एजुकेशन मिशन व अन्य कई सामाजिक संस्था में जुड़े रहे संस्था द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विधायक सविता कपूर द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जगदीश बाबला ने भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय देते हुए युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के सचिव कमल कुमार लाल ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निशा अग्रवाल द्वारा की गई।
इसके साथ समर्पण शाखा में समय-समय पर अपनी सहभागिता देने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। भारत के अंतर्गत एनीमिक महिलाओं को गुड़ चना एवं लोहे की कढ़ाई वितरित की गई, पर्यावरण मित्र एवं सड़क बनाने वाले मजदूरों को मिष्ठान वितरित किया गया। उत्तराखण्ड में हरेला उत्सव के शानदार आगाज को देखते हुए सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया व गायों को रोटी खिलाई गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैंट सविता कपूर , रोहित कोचगावे प्रांतीय वित्त सचिव, नीलेश अग्रवाल, डा0 ओमप्रकाश, मोहित मित्तल, संजय गर्ग, निरुपमा सूद, प्रेरणा आदि शाखा सदस्य उपस्थित रहे।