किसानों के हित व कल्याण प्रधानमंत्री की भावी परिकल्पना
किसानों के हित व कल्याण प्रधानमंत्री की भावी परिकल्पन
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय किसानों के हित में सही है जिसका सभी को स्वागत किया जाना चाहिए। हालांकि केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ही कृषि कानून लाना प्रधान मंत्री की भावी परिकल्पना थी । उन्होने कहा कि मोदी सरकार छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव और नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी। लेकिन कृषि कानून को लेकर जिस प्रकार से किसानों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय स्वागत योग्य है। इसमें दो राय नहीं कि केंद्र सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है।