कमली भट्ट बनी कोरोना मरीजों की पालन हार
देहरादून। कोरोना से संक्रमित लोगों के जीवन को बचाने हेतु वार्ड 48 की पार्षद कमली भट्ट संकट मोचन बनकर अपने क्षेत्र के लोगो की मदद के लिए आगे आई। उनके द्वारा कोरोना संक्रमित लोगो के घर-घर पहुंचाया जा रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर ।
लोगो को संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कमली भट्ट ने कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं और जिन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है वे परेशानी मे उनके पास मदद के लिए आ रहे है अपने स्तर से जो भी मदद है वे लोगों के लिए कर रही है ऑक्सीजन ना होने की वजह से वे लोगों के घर-घर जाकर स्वयं सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रही है। कमली भट्ट ने कहा कि अभी तक मैंने 25 कोरोना से संक्रमित पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर लोगों की मदद की है। इस विपत्ति की घड़ी में मुझे अपने सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है व मेरी पूरी टीम जगह-जगह लोगों की मदद करने में लगी हुई हैं। कोरोना महामारी जैसी विपत्ति की घड़ी में मैं हमेशा अपनी जनता के सहयोग के लिए उनके परिवार के साथ खड़ी हूं मेरी पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई उनका आभार व्यक्त करती हूं।