दुगर्म परिस्थितियों में आपदा राहत बचाव के लिए क्रय किए गए नए बोलेरो महिंद्रा कैंपर 4.4 का उद्घाटन

देहरादून। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (सलाहकार समिति) के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय देहरादून में दुगर्म परिस्थितियों में आपदा राहत बचाव के लिए क्रय किए गए नए बोलेरो महिंद्रा कैंपर 4.4 का उद्घाटन किया।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून के अध्यक्ष/जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा एक 4Û4 बोलेरो महिन्द्रा कैम्पर आपदा बचाव वाहन क्रय किया गया है। यह विशेष वाहन कठिन एवं दुर्गम भू-भाग में आपदा से संबंधित कार्यों एवं राहत-बचाव अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने में उपयोगी होगा।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/मुख्य कार्यकारी अधिकारी केके मिश्रा ने वाहन की चाबी प्राप्त की गई। इस आपदा बचाव वाहन के जुड़ने से जनपद में आपदा प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

You may have missed