अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अधिनियम संशोधन विधेयक को विधानसभा में पेश करने की मिली मंजूरी…..

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी द्वारा जल्द प्रदेश में उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन होने जा रहा है जो अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान का दर्जा प्रदान करेगा।
इस आशय की जानकारी राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूरी ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कैबिनेट ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अधिनियम संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दी है। प्रस्तावित विधेयक में मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी अल्पंसख्यक शिक्षा संस्थानों को प्राधिकरण से मान्यता लेनी होगी। इसके अलावा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में विवाह पंजीकरण की अवधि छह माह बढ़ाने का निर्णय लिया गया।