कौन बनेगा मंत्री ! मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गर्माया सियासत का माहौल

प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में मंत्री मंडल के विस्तार की दास्तां इन दिनों बच्चन साहब के टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति “की तरह राजनैतिक गलियारों में  विधायकों को लेकर रोचकता के साथ लोगों के मनोरंजन का साधन बनती जा रही है। कई विधायक तो  पहले से ही अपनी सेटिंग बैठाने में लगे है इनमें सबसे अधिक चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल को लेकर भी कयास जारी है। आय दिन राज्यपाल व सीएम के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है।

चाय की दुकान हो या राशन की दुकान या सरकारी महकमों में हर कहीं अग्रवाल के इस्तीफे के चर्चे या कौन बनेगा मंत्री की दास्तां… से सरोबार है पूरा राज्य 

देखना है  पार्टी हाई कमान के लिए गए निर्णय पर मंत्री मंडल विस्तार का कितने विधायक लाभ उठा पाएंगे।

 

देहरादून । उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का राजभवन से इस्तीफा मंजूर हो गया है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा है। जहां वे भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर चर्चा होने की संभावना है।

प्रेमचंद अग्रवाल, जो ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और धामी सरकार में वित्त, संसदीय और शहरी विकास मंत्री थे, ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के पीछे पिछले महीने बजट सत्र के दौरान उनकी विवादास्पद टिप्पणियों को माना जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ पद से हटाने की मांग उठने लगी थी। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी संगठन ने भी उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया था।
इस बीच, सीएम धामी का दिल्ली दौरा राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। धामी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर चर्चा करेंगे। इस दौरे के बाद मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही उत्तराखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। अब सीएम धामी का दिल्ली दौरा और पार्टी नेतृत्व से मुलाकात इस मामले में नई दिशा तय कर सकती है। राज्य की राजनीति में आगे क्या होगा, सभी की नजरें इस बैठक के परिणाम और नई घोषणा पर टिकी हुई हैं।

You may have missed