दीपावली की खुशियों के साथ शहीदो की यादों का चिराग किया रोशन…

चंद लम्म्हे फुरसत के उनके लिए भी गुजार लो ज़रा

जिनके बलिदानो से महका गुलशन वीरानों भरा..

ये पंक्तियां उन महान विभूतियों के नाम समर्पित है जिनके बलिदानों ने राज्य निर्माण कर पहाड़ के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को दिये हौसलों के साथ नए पँख।

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने  हर वर्ष की भांति इस बार दीपावली के अवसर पर शहीदों के निमित दीप प्रज्वलित कर खिल बताशे का भोग लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हम सभी शहीदों को नमन करते हुये सभी प्रदेश वासियों को को भी दीपावली की बधाई देते हुये अपील की हैं कि हम शालीनता से अपने त्यौहार मनाएं औऱ अपने प्रदेश के विकास मेँ सहयोग कर आगे बढ़े औऱ मूल निवास व भू-कानून एवं लोकायुक्त कानून लागू कराने के साथ ही स्थाई राजधानी बनाने की दिशा मेँ आम जनमानस को लेकर आगे बढ़ेंगे।
प्रदेश महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी व मोहन खत्री ने कहा कि जिन शहीदों के बदौलत इस राज्य का निर्माण हुआ हैं हम उन शहीदों के प्रति ऐसे विशेष त्यौहार पर हमेशा श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहेंगे।
आज दीपदान करने वालों मेँ मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , मोहन खत्री , सुरेश नेगी , विनोद असवाल , पुष्कर बहुगुणा , चन्द्रकिरण राणा , सतेन्द्र नौगाँई , सुमन भण्डारी , लक्ष्मण सिंह नेगी , राजेन्द्र चमोली , राजेश पान्थरी , राकेश नौटियाल एवं संजू आदि रहें।