सोच लो तो क्या नहीं हो सकता ! ‘मुन्दोली राइडर्स क्लब’ के बच्चों ने किया कमाल
मुन्दोली राइडर्स क्लब की मेहनत पहाड़ी दूर-दराज क्षेत्रों में रंग ला रही है
देहरादून। उत्तराखंड के दुर दराज क्षेत्रो में काफ़ी समय से एक नाम जो काफी सुना और चर्चा में है, ‘मुन्दोली राइडर्स क्लब’ जो अपने अद्भुत कार्य के लिए जाना और पहचाना जा रहा हैl उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के गांव में क्लब के द्वारा छोटे, बड़े, महिला, पुरुष और बच्चों को निशुल्क साइकिल चलाना, योग, आत्मरक्षा, पर्वतारोहण, कंप्यूटर, कोचिंग कक्षाएं, संगीत, नृत्य और गायन सिखाया जा रहा है,
मुन्दोली राइडर्स क्लब से प्रशिक्षण लेने वाले स्टूडेंट जो एडवांस लेवल पर पाहुंच चुके हैं उनकी ऑफ रोड साइक्लिंग टेस्ट राइड मुन्दोली से कूलिंग और वापस मुन्दोली जो लगभाग 18 किलोमीटर की दूरी की ऑफ रोड साइकिल टेस्ट राइट थी, जिसमें मैं अंजू क्लब की अध्यक्ष के साथ सौरभ, साहिल, पंकज, आदि, सचिन, सूरज, धीरज, रोहन, राहुल, लक्ष्मण (लकी) और सहयोग में कोमल और उसके एक भाई और एक बहन शामिल थे, सभी ने ऑफ रोड साइकिल टेस्ट राइड का आनंद लिया और आस-पास के सभी क्षेत्र के लोगों मैं भी काफी उत्साह देखा गया और वहां पर आए हुए बहार से टूरिस्ट जिन्होनें इस मुहिम को अच्छी कोशिश बताया, जिसे यह लगता है कि आने वाले समय में साइकिल चलाना भी क्षेत्र के लोगों का रोजगार का अच्छा जरिया है, क्योंकि क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा है जहां इस तरह के रोज़गार के साधन मददगार साबित हो सकता हैl
मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट जी का ये कहना है कि क्षेत्र के कोई भी महिला, पुरुष, बच्चे किसी भी शिक्षा से वंचित न रहे और अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग करके अपने क्षेत्र और देश का नाम विश्व भर में ऊंचा करें इसके लिए प्रयासरत है, क्लब का नारा है
‘हमारा प्रयास हुनर की तलाश’
संस्थापक बिष्ट जी का यह भी कहना है कि अगर कोई इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है और किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहता है मोबाइल नंबर 9639 2632 02 पर संपर्क कर सकते हैं