पर्यटन के रूप में साहसिक खेलो को मिलेगा बढ़ावा : महाराज

0

पहली क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली से बनी साहसिक खेलो की परंपरा

देहरादून। साहसिक खेलों के रूप में अब उत्तराखंड की नई परम्परा बनने जा रही है जिसकी शुरुआत आज उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में पहली क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली ‘‘रेस वन फीट अपार्ट’’ ‘उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब’ द्वारा की गई। क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पुत्रवधु एवं “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की प्रमुख टीवी सीरियल की अदाकार मोहिना रावत ने आज प्रातः 8 बजे फ्लैग ऑफ करके किया।
उत्तराखण्ड में क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत की। पर्यटन मंत्री ने क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के विजेताओं को मेडिल, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार भी वितरित किये। पुरूष व महिला दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः पांच हजार, दो हजार व एक हजार रूपये विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिये गये।
पर्यटन मंत्री ने सभी प्रकार के ट्रेलों से होकर संपन हुई इस रैली के लिए आयोजकों व प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चढ़ाई व ढ़लान पर अनेक प्रकार के ट्रेलों में यह रैली संपन हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व पर्यटन विभाग ऐसे साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करता रहेगा। भविष्य में हम चाहेंगे की साहसिक खेलों की और भी पुर्नावृत्ति हो। पर्यटन मंत्री ने कहा कि क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली प्रति वर्ष आयोजित की जाये।
मोहिना रावत ने कहा कि क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के आयोजन से माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रूचि और अधिक बढेगी। उन्होंने कहा कि अगली बार अधिक संख्या में यह रैली आयोजित होगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड राज्य साहसिक खेलों के लिए अपनी एक नई पहचान बनायेगा।
उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली में पुरूष वर्ग में 45 मिनट 12 सेकण्ड का समय लेते हुए अक्षित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 45 मिनट 32 सेकण्ड में अवनीश राना ने द्वितीय स्थान व 46 मिनट 15 सेकण्ड में अर्जुन राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला राइडर्स में वंदना ने प्रथम व अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रैली में कुल 26 राइडर्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें दो महिला राइडर्स थी।
‘ रैली का उद्देश्य फिट इण्डिया को प्रमोट करना था, क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का ट्रेल मार्ग 18.5 किलोमीटर का था। कोविड के कारण सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में प्रतिभागियों द्वारा इस रैली में भाग लिया गया।
क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ म्यूज आर्ट कैफे से आईटी पार्क आॅफ रोड़, कैनाल रोड, राजपुर रोड़, इंदर बाबा मार्ग, ओल्ड मसूरी रोड़, ट्रेल होते हुए म्यूज आर्ट कैफे पर समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम में उपनिदेशक योगेन्द्र सिंह गंगवार, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, सुयेश रावत, उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब द्वारा आयोजित रैली के आदित्य सक्सेना, आर्यन व प्राघवन आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *