रामपुर तिराहा शहीद स्मारक को साकार वाले वाले स्वo महवीर शर्मा को दी श्रदांजलि…..
देहरादून। राज्य के सपनो को जो ऊंची उड़ान दे गये। मुश्किलों के दौर मे लड़ने का पैगाम दे गये। उनके किये कार्य व मेहरबानियों को कैसे भूला पाएंगे । जो जाते-जाते यादों की एक खूबसूरत पहचान दे गये।
ये पंक्तियां उस महान् व्यक्तित्व को समर्पित है जिनके अभूतपूर्व योगदान से उत्तराखण्ड आंदोलन को एक नई पहचान मिली। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक के लिए भूमि दान करने वाले स्वo महावीर शर्मा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आज सुबह उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुंचे और सर्वप्रथम शहीदों को नमन कर पुष्प चढ़ाकर स्व महावीर शर्मा जी क़े चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उनके पुत्र पप्पू शर्मा ने बताया कि 02 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि महावीर शर्मा ने शहीदों क़े निमित शहीद स्मारक बनांए जाने जो एक बीघा भूमि दान की थी उसका अहसान पूरा प्रदेश कभी नहीं भूलेगा यंहा पर उन्होंने घोषणा करते हुये कंहा कि स्व महावीर शर्मा आदमकद मूर्ति स्थापित की जायेगी लेकिन एक वर्ष बाद भी अभी कोई प्रक्रिया प्रारम्भ ही नहीं हुई जो दुःखद हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच क़े प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने भरोसा दिलाते हुये कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री व शासन स्तर से इसको मूर्त रूप दिलाने का कार्य करेंगे साथ ही शर्मा परिवार क़े साथ हमेशा हम सभी खड़े हैं उनकी सेवाभाव हमेशा दिलों में बनी रहेगी।
सयुंक्त संघर्ष समिति क़े अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा राज्य आंदोलन क़े दौरान उत्तराखण्ड मुजफ्फरनगर गोली काण्ड हो या बाद क़े दिनों में उन्होंने जो मदद स्वo श्री महावीर शर्मा ने राज्य आन्दोलन क़े शहीदों की याद में शहीद स्मारक हेतु जमीन दान दी हो या समय समय पर उसकी देखभाल तक अपनी बराबर जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर शहीद स्मारक में उनकी पुण्य स्मृति में हवन और शांति पाठ किया गया और सभी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि में सभी ने पितृ प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में राज्य आंदोलनकारी मंच क़े प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी,सयुंक्त संघर्ष समिति क़े वेदप्रकाश शर्मा, करण सिंह पंवार , उक्रांद क़े रविंदर वशिष्ठ क़े साथ ही पंडित महावीर शर्मा जी को नमन किया, रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर से शर्मा जी के पुत्र पप्पू शर्मा, पौत्र शुभम शर्मा, पंडित परवीन गौतम, सुनील शर्मा, जगपाल शर्मा, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, और सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।