और मानसून ने दिया धीरे से झटका : पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र प्रभावित….
लगातार हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित…
देहरादून। केरला से चला मानसून पूरे उत्तरी भारत मे पहुँच चुका है। मानसून के आते ही पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों को मानसून की पहली बारिश ने इस कधर प्रभावित किया है कि कई घंटो से हो रही बारिश से लोगो के घरो में पानी घुस आया और जानमाल की हानि हुई है।
सुबह से लगातार हो रही बारिश से नजीबाबाद के कई इलाके प्रभावित हुए है। बारिश की तीव्रता के चलते सडको मे पानी ने नदी का रूप ले लिया। और नजबीबाद से जुड़ी मलीन बस्तियाँ मकबरा मोहल्ला व मुगलूशाह क्षेत्र मे रह रहे लोगों के घरों मे पानी घुस गया जिससे जानमाल की काफी हानी हुई है।
सुबह 6 बजे से लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड व उससे जुड़े कई क्षेत्रों मे जन जीवन प्रभावित हुआ है ।