राष्ट्र टाइम्स के 43 वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज….

0

हर अनुभव पाया है मैने इस छोटी सी जिंदगी मे।
कभी प्रेम की झलक पाई किसी अजनबी मै।
दुत्कार भी पाई है मैने अपनों से जिंदगी मे।
हरपल मेरा अनुभव मे बीता है ।
क्या ये अनुुभव कम है इस छोटी सी जिंदगी मैं।
ये चंद पंक्तियां उस शख्सियत को समर्पित है जिनके गुजरे दौर ने पत्रकारिता को दिया नया आयाम।

नई दिल्ली । पत्रकारिता के क्षेत्र मे 50 वर्ष का लम्बा सफऱ तय कर चुके विजय शंकर चतुर्वेदी युवा पत्रकारों के लिए किसी आइकॉन से कम नहीं है। दिल्ली मे रहकर जीवन के उतार-चढ़ाव व कई दौर से गुजरने के बाद भी श्री चतुर्वेदी ने पत्रकारिता कि दिशा व दशा को कभी बदलने नहीं दिया बल्कि आज भी पत्रकारिता के पुरोधा के रूप मे युवा पत्रकारों के प्रेरणास्रोत है।
अपने जीवन के महत्वपूर्ण दौर को ऐतिहासिक रूप देते हुए अपने सा.समाचार पत्र “राष्ट्र टाइम्स” समाचार पत्र का 43 वां संस्करण शुरु करते हुए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *