शरीर और मन की सुंदरता का आधार है योग : सुनील उनियाल गामा      

0

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्रांश योगशाला का बजा बिगुल….

देहरादून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूरी दुनिया मे लोगों ने शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाये रखने के लिए नियमित रूप से अपनी दिनचर्या को योग साधना मे जोड़ दिया है ।
आज योग दिवस के इस महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रुद्रांश योगशाला द्वारा इंडियन एकेडमी पब्लिक स्कूल नेहरू ग्राम के प्रांगण मे योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अतिथि के रूप मे दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि जीवन को सुंदर व शरीर को निरोगी बनाने का योग साधना से बेहतर मार्ग और कोई नहीं है। इसको दैनिक जीवन के साथ निरंतर उपयोग मे लाना होगा। श्री उनियाल ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ योग साधना का ज्ञान ना सिर्फ शरीर ही के लिए ही नहीं है बल्कि मन की सुंदरता के लिए भी जरूरी है। उन्होने कहा कि योग साधना सनातन धर्म का भी बोध कराती है ।
इस कार्यक्रम में रुद्रांश योगशाला के निर्देशक सुशील भट्ट ने योग अभ्यास के साथ वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश भी प्रसारित किया। उन्होंने योग अभ्यास के दौरन शरीर व मन कि सुंदरता को बनाये रखने के लिए कई आसन करके बताये।
इस मौके पर उप नगर आयुक्त रोहताश शर्मा , पशु चिकित्सा अधिकारी डी एस तिवारी, नगर निगम विद्युत प्रभारी रंजीत सिंह राणा, पार्षद कमली भट्ट ,(बद्रीश कॉलोनी) महेंद्र रावत (राजीव नगर) , जगदीश सेमवाल जी (नथनपुर) उर्मिला पाल जी नेहरूग्राम) देहरादून फुटबॉल ऐकेडमी से वीरेंद्र सिंह रावत द इंडियन ऐकेडमी के एनसीसी टीचर मोहित मौर्य तथा अन्य अतिथि व योग साधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *