”मुंदौली राइडर्स ” बनेगा पहाड़ के बेरोजगार युवाओं की आवाज
देहरादून। ”मुंदौली राइडर्स ” (Mundo Li RIDERS CLUB) जिसकी स्थापना 1 मई 2023 को हुई थी जिसके संस्थापक कलम सिंह बिष्ट जो सेना से सेवानिवृत्त, पर्वतारोही, अलटरा रनर, साइकिलिस्ट और अपना आगे का जीवन समाज व जरूरतमंद के लिए देना चाहते हैं।
कहते हैं पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, लेकिन अब पानी भी काम आयेगा और जवानी भी पहाड़ के काम आयेगी।
कलम सिंह बिष्ट द्बारा पहाड के दूर दराज क्षेत्रों के बच्चो को साइकिल, आत्मरक्षा, पर्वतारोहण, एथलीट और कला का प्रशिक्षण दीया जा रहा है, अभी इसकी एक छोटी सी शुरुवात अपने गाँव मुन्दोली से की हैं।
साइकिल प्रशिक्षण के अबल यानि एडवांस और एलिट स्तर के साइकिलिस्टो की रैली ग्राम – मुन्दोली, भुमियाल व माँ नंदा राजराजेशवरी देवी चौक से प्रारम्भ होकर ग्राम – वाॅण और वापस आयें, जो लगभग 36.5 किलोमीटर है, इस रैली की अगुवाई क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने खुद की।
जिसमें महिला मंगलदल, नवयुवक मंगलदल और सभी ग्रामवासीयो की मौजूदगी माता कमला देवी, मस्ती देवी, शान्ति देवी, सरपंच हरकी देवी, अन्य सभी शिक्षार्थी व पूर्व ग्राम प्रधान मुन्दोली कमला देवी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्टो को रवाना किया।
कलम सिंह बिष्ट ने बताया हमारी इस रैली का मुख्य उद्देश्य नवयुवक, नवयुवतीयो को जागरुक करना, अपनी क्षमताओं को पहचाना साथ ही पर्यटन को बडा़वा देना हैं।
इस रैली मैं प्रतिभाग करने वाले साइकिलिस्ट राहुल, गौरव, करन, हीरा, कलम, और पडौसी ग्रामसभा हरनी के दीपक, दीपू ने पहाड़ी रास्तों पर साइकिल चलाकर पर्यटको का मनमोहा व पर्यटको ने भी साइकिल चलाई और काफी सराहना की, ग्राम वाॅण मैं जिलापंचायत कृष्णा बिष्ट, हीरा सिंह बुगियाली, गाॅव के लोगों ने साइकिलिस्टो का फुल माला से भव्य स्वागत और रिफ्रेसमेंट व्यवस्था की, जिसमें विकासखंड देवाल से आये हुये व्यापार संध के मान्यवर के0 डी0 अपने कुछ मित्रों के साथ थे।
अगर इस ओर थोड़ा ध्यान दिया जाय तो आॅफ रोड़ साइकिलिंग मैं भी स्थानीय लोगों के रोजगार की काफी संभावनाएं हैं पर्यटन विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिसे पर्यटन को तो बडावा मिलेगा ही साथ-साथ रोजगार की संभावना और पलायन रोकने मैं सफलता मिलेगी।